गया जंक्शन: तकनीकी कारण से टली आज से लगने वाली ब्लॉक की तिथि
-त्योहर के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ की वजह से मेगा ब्लॉक लगाए
गया जंक्शन के 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण कार्य को लेकर सोमवार 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक लगने वाला मेगा ब्लॉक का कार्य तकनीकी कारणों से फिलहाल टाल दिया गया है। त्योहार के समापन के साथ इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही के लिए उमड़ी भीड़ के मद्देनजर फिलहाल मेगा ब्लॉक लगाए जाने के तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ऐसी स्थिति को लेकर पूर्व की तरह ही गया जंक्शन से पटना सहित अन्य रूटों पर ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। रेल सूत्रों ने बताया कि सोमवार से लगने वाला मेगा ब्लॉक की अगली तिथि जारी की जाएगी। मेगा ब्लॉक रहने पर गया जंक्शन के 6 और सात नंबर प्लेटफार्म से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया था। प्लेफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहने की स्थिति में गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुम्बई) सहित गया- पटना के बीच चलने वाली 6 मेमू ट्रेनों का परिचालन 11 नवंबर से 25 दिसंबर के बीच रद्द करने और आठ मेमू ट्रेनों को गया जंक्शन के बजाय चाकंद स्टेशन से पटना के लिए चलाने की व्यवस्था की गई थी। 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले गए रूट से परिचालन कराने की व्यवस्था के साथ ही गया से हावड़ा और हावड़ा से गया आने-जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस और बंदे भारत एक्सप्रेस पिलग्रिम प्लेटफार्म से चलाने की भी बात थी, लेकिन मेगा ब्लॉक को लागू नहीं किए जाने से ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।