Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya Junction Engine Baptri of Hatia-Patna Super Express

गया जंक्शन: हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी

गया जंक्शन: हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी शनिवार की दोपहर प्लेटफार्म संख्या सात से स्टिंग के लिए ले जाया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 2 May 2021 04:50 PM
share Share

गया हिन्दुस्तान संवाददाता

गया जंक्शन पर हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शनिवार की दोपहर प्लेटफार्म संख्या सात पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस का इंजन को स्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लाल सिग्नल पर प्वाइंट के खुले अवस्था में इंजन को पार करने के दौरान इंजन के छह पहिये रेल पटरी से नीचे उतर गया। इस घटना से मेन लाइन के अन्य ट्रेनों के परिचालन में कोई व्यवधान नहीं आया।

रेल सूत्रों ने बताया कि 08626 हटिया-पटना एक्सप्रेस का इंजन (22827 डब्ल्यू ए पी -4) को प्लेटफार्म संख्या सात से स्टिंग के लिए ले जाने के क्रम में हावड़ा छोर की ओर प्वाइंट संख्या 347-बी पर पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर रेलवे के सम्बंधित अधिकारी की टीम स्थिति से अवगत होते हुए राहत कार्य में जुट गए। चार घण्टे के बाद शाम पांच बजे इंजन रेल टैक पर सामान्य स्थिति में रखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें