गया जंक्शन: सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड ने चलाया सर्च अभियान
गया जंक्शन: सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड ने चलाया सर्च अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम चौकस है। स्टेशन क्षेत्र तथा ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत मंगलवार को डॉग स्क्वायड के साथ गया जंक्शन पर विशेष सर्च अभियान चलाया गया। बाहरी परिसर में तथा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाया गया। एक नंबर व दो नंबर प्लेटफार्म पर तथा सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रेन का इंतजार कर रहे रेल यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई। संदिग्ध दिख रहे सामानों को विशेष तौर पर डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच की गयी। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी सर्वप्रिय मयंक के निर्देश पर आरपीएफ की टीम ने जीआरपी की टीम के साथ सर्च अभियान चलाया। साथ ही सुरक्षात्मक यात्रा के लिए रेल यात्रियों को जागरूक भी किया। अभियान में सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान, आरपीएफ़ इंस्पेक्टर अनवार समी सिद्दीकी, रेल इंस्पेक्टर रणजीत कुमार,रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आरपीएफ़ के सब इंस्पेक्टर विक्रमदेव सिंह,सहित जवान व महिला जवान शामिल थे।टिकारी के नक्सल प्रभावित गांवों में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्चफोटो: टिकारी में फ्लैग मार्च में शामिल सुरक्षा बल। टिकारी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन और सुरक्षा बलों की ओर से एरिया डोमिनेशन, सर्च अभियान, फ्लैग मार्च, चेंकिंग अभियान, निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत 231 टिकारी विधानसभा में पहले चरण में 28 अक्टूबर मतदान होना है। नक्सल इलाके की वजह से यह वोटिंग भी शाम चार बजे तक होनी है। मंगलवार को महमन्ना, सलेमपुर, बाजितपुर, रामनगर, रामबिगहा, तेतरिया समेत कई गांवों में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया। टिकारी व कोंच के इलाके में लगातार एरिया डोमिनेशन का काम चल रहा है। सड़क और पुल-पुलिया की जांच डीप सर्च मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। टिकारी में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 470 है। यहां तीन लाख से अधिक वोटर हैं। भेद्द टोला में भी लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर सुनील कुमार, टिकारी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित, एसआई खुर्शीद अनवर, प्रेमचंद्र प्रसाद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।