स्पेशल रेल टिकट जांच अभियान में 316 यात्री पकड़ाए
पकड़े गए यात्रियों से जुर्माने के रूप में वसूले गए 1 लाख 68 हजार 650
गया जंक्शन पर मंगलवार को स्पेशल मेगा रेल टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में 316 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में एक लाख 68 हजार 650 रुपये की वसूली की गई। गया जंक्शन क्षेत्र में सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। सभी प्लेटफार्मो व गया जंक्शन पर खड़ी होने वाली ट्रेनों में चलाए गए अभियान में डीडीयू रेल मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक के मौजूद थे। गया जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक(प्रशासन) आर आर सिन्हा के नेतृत्व में विशेष मेगा टिकट जांच अभियान में टीटीई, टीसी के साथ आरपीएफ व जीआरपी की विशेष टीम तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।