Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya Junction Catering Oversight Ensures Passenger Safety and Satisfaction

खान-पान स्टालों की अच्छी व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान : सीसीएम

-पूमरे के सीसीएम (कैटरिंग) ने गया जंक्शन पर निरीक्षण कर दिया निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 11 Nov 2024 05:42 PM
share Share

गया जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध खान-पान स्टालों की अच्छी व्यवस्था बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। खानपान सामग्रियों की बिक्री में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। सुदृढ़ व्यवस्था के लिए खानपान स्टालों का लगातार निरीक्षण किया जाए। पूर्व मध्य रेलवे के सीसीएम (कैटरिंग) अरविंद रजक ने सोमवार को गया जंक्शन पर खानपान स्टालों का निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी व सुपरवाइजरों को यह निर्देश दिया। गया जंक्शन के प्लेटफार्मो पर संचालित खान-पान स्टालों सहित रिजर्वेशन व टिकट काउंटर , डेल्हा साइड के टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। सभी प्लेटफार्मों पर जाकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर सतर्कता बढ़ाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित बनाये रखने पर भी विशेष जोर दिया। निरीक्षण के बाद कैटरिंग व कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी व कर्मियों के साथ सीसीएम ने समीक्षा बैठक की। बैठक में यात्री सुविधाओं सहित कैटरिंग व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएसजी लोकेश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक (प्रशासन) आरआर सिन्हा, मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, कैटरिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार, रिजर्वेशन सुपरवाइजर मो मसूद आलम आदि मौजूद रहे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें