Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Enhances Urban Security Measures for Emergency Preparedness

गया में नगर सुरक्षा एजेंसी आपात स्थिति के लिए होगी तैयार

गया में नगर सुरक्षा एजेंसी को मजबूत किया जाएगा ताकि आपात स्थिति का सामना किया जा सके। इसके लिए एनसीसी, स्काउंट एंड गाइड सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को तैयार किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
गया में नगर सुरक्षा एजेंसी आपात स्थिति के लिए होगी तैयार

गया में नगर सुरक्षा एजेंसी आपात स्थिति के लिए होगी तैयार - एनसीसी, स्काउंट एंड गाइड व अन्य सुरक्षा एजेंसी को तैयार किया जाएगा गया कलेक्ट्रेट में डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक युद्ध की स्थिति में कैसे होगी सुरक्षा व्यवस्था इस पर हुआ विमर्श गया, प्रधान संवाददाता गया में नगर सुरक्षा एजेंसी को मजबूत किया जाएगा। जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसके लिए एनसीसी, स्काउंट एंड गाइड और अन्य प्रकार की सुरक्षा एजेंसियों को तैयार किया जाएगा। शनिवार को गया कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर विमर्श किया। युद्ध की स्थिति और उससे उपजे हालात में क्या होना चाहिए इस विस्तृत चर्चा हुई।

डीएम ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को तैयार किया जाएगा जिससे आपात स्थिति में आंतरिक व्यवस्था में लगाया जा सके। नगर सुरक्षा को जिले के संवेदनशील क्षेत्र जैसे रेलवे, एयरपोर्ट, जल का भंडार, गंगा परियोजना, स्टेशन, बैंक आदि स्थानों पर लगाया जा सकेगा। आंतरिक सुरक्षा और व्यवस्था निरंतर चलती रहे। इसपर भी काम किया जाएगा। बैठक में एसएसपी आनंद कुमार, एसएसबी, सीआरपीएफ, एनसीसी के कर्नल और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। आम लोगों को जागरुक करना जरूरी अधिकारियों ने कहा कि नगर सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों को भी आपात स्थिति के लिए जागरूक करना जरूरी है। आपात स्थिति के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखनी। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तनावपूर्ण बातों को पोस्ट करता है वैसे लोगों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें