Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya District Launches Rabi Campaign 2024-25 and Agricultural Mechanization Fair

जिले में 45 हजार हे. में दलहन और 9259 में तेलहन आच्छादन का लक्ष्य

- भूमि संरक्षण के निदेशक सुदामा महतो ने किया रबी फसल योजना का उद्घाटन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 11 Nov 2024 05:53 PM
share Share

शहर के चंदौती स्थित बाजार समिति के प्रांगण में सोमवार को गया जिले में रबी अभियान और कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए भूमि संरक्षण निदेशक सुदामा महतो ने रबी अभियान 2024-25 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गया जिले में करीब 45 हजार हेक्टेयर भूमि में दलहन व 9 हजार 259 हेक्टेयर भूमि में तेलहन की फसल का आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत जलवायु के बदलते परिवेश को ध्यान में रखकर दलहन व तेलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार, उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि करने का उद्देध्य रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में फसल विविधीकरण के तहत एक लाख पांच हजार 148 हेक्टेयर भूमि में गेहूं, करीब 45 हजार हेक्टेयर भूमि में दलहन और 9259 हेक्टेयर में तेलहन फसल आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा प्रत्यक्षण के साथ-साथ अनुदानित दर पर प्रमाणित बीजों को वितरण किया जाएगा। गेहूं 17735 क्विंटल, दलहन 9384 क्विंटल और तेलहन 128.50 क्विंटल वितरण कराया जा रहा है।

सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ने कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 75 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का प्रावधान है। इस वित्तीय वर्ष लॉटरी के माध्यम से स्वीकृति पत्र निर्गत किया जा रहा है। फसल अवशेष प्रबंधन (पराली जलाने की घटना) को ध्यान में रखकर कृषि यांत्रिकरण योजना में स्पेशल कस्टम हायरिंग कार्यक्रम के तहत स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, स्कवायर बेलर एवं सुपर सीडर इत्यादि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना में विगत वर्ष में शत-प्रतिषत उपलब्ध हासिल हुआ है और इस वर्ष भी उपरोक्त यंत्रों के क्रय के लिए किसानों से 7573 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 3031 किसानों को लॉटरी के माध्यम से स्वीकृति पत्र निर्गत किए गए हैं। इसके विरुद्ध 1941 किसानों को दो करोड़ 32 लाख 54 हजार 686 रुपये अनुदान का भुगतान किया जा चुका है। जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत 779 इकाई पक्का वर्मी कम्पोस्ट इकाई और चार इकाई बायो-गोबर गैस प्लांट की स्थापना के लिए सभी प्रखंडों को लक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया है।

उत्कृष्ट खेती करने वाले किए गए सम्मानित

चंदौती बाजार समिति प्रांगण में आयोजित मेला सह प्रदर्शनी में गया जिले में उत्कृष्ट खेती करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पांच किसान, पांच किसान सलाहकार, चार कृषि समन्वयक, तीन सहायक तकनीकी प्रबंधक और दो प्रखंड कृषि पदाधिकारी शामिल हैं। गुरारु के मो. अनिस मियां, विनीत कुमार रंजन, गुरुआ प्रखंड के आषुतोष कुमार, डुमरिया प्रखंड के रंजन कुमार और बोधगया प्रखंड के जितेंद्र तिवारी को तिल, मिलेट्स, केला, मक्का व समेकित खेती के लिए सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें