Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya District Cricket League Professional Cricket Academy and Cherki Cricket Club Triumph in U16 Matches

प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी ने बालमुकुंद वैश्णवस्थली को 142 रनों से हराकर मैच जीता

-फोटो गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया के गांधी मैदान स्टेडियम में बुधवार को गया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 8 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

गया के गांधी मैदान स्टेडियम में बुधवार को गया जिला क्रिकेट लीग अंडर 16 के दो मैच खेले गए। इस मैच में चेरकी क्रिकेट क्लब और प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब विजयी रहे। पहला मैच गया के गांधी मैदान स्टेडियम में प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी बनाम बालमुकुंद वैश्णवस्थली क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान के साथ 297 रन बनाया। प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से अमन सहवाग ने 59 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के के मदद से 61 रन बनाए। अंकुर कुमार ने 72 गेंद पर चार चौके के मदद से 51 रन की पारी खेली। बालमुकुंद वैश्णवस्थली क्रिकेट क्लब के गेंदबाजी में अमन राज ने 7 ओवर में 52 रन देखकर तीन विकेट प्राप्त किया। बालमुकुंद वैश्णवस्थली

क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 ओवर दो गेंद पर 155 रन पर 10 विकेट गवा दिया। बालमुकुंद वैश्णवस्थली क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मेहुल कुमार ने 22 गेंद पर चार चौके की मदद से 24 रन बनाए।वही प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों में अमित सैनी ने 7 ओवर में 34 रन देखकर तीन विकेट प्राप्त किया। अमन सहवाग ने तीन ओवर चार गेंद पर दो विकेट प्राप्त किया। प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी ने 142 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमन सहवाग को चुना गया।

चेरकी क्रिकेट क्लब ने एकेजी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया

दूसरा मैच गुरुकुल क्रिकेट अकादमी में मेडिकल ग्राउंड पर राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम चेरकी क्रिकेट क्लब एकेजी क्रिकेट क्लब बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दिलबर कुमार ने 57 गेंद पर 37 रन बनाया। चेरकी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए एस यादव,राकेश कुमार और आकाश कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किया 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेरकी क्रिकेट क्लब ने 17.2 ओवर पर 2 विकेट पर 134 रन बना लिए। चेरकी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अफजल खान ने 44 गेंद पर 54 रन बनाए। इसमें 11 चौका और एक छक्के शामिल है। वही आकाश कुमार ने 41 गेंद पर 43 रन की पारी खेली और 9 चौका लगाया। राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुणाल कुमार और निखिल कुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आकाश कुमार को चुना गया। मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में दीपू प्रधान, दिलीप कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार व डीपी पांडेय उपस्थित थे। इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पूलसकर सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव उपाध्यक्ष दिवेश आनंद,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी और प्रियंका कुमार आदि उपस्थित थे।मैच राजेश कुमार और पुरुषोत्तम कुमार के देखरेख में खेला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें