Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya College Signs MoU with Arsh Super Specialty Hospital for Health and Education

गया कॉलेज में छात्रों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी रखा जायेगा ख्याल

गया कॉलेज में छात्रों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी रखा जायेगा ख्यालगया कॉलेज में छात्रों को शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी रखा जायेगा ख्याल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 10 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on

शहर के गया कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जायेगा। इसके लिए अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व शिक्षाशास्त्र विभाग गया कॉलेज गया के बीच प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चन्द्र के दिशा निर्देश पर एक एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ नवनीत निश्चल ने कहा कि इस एमओयू का मूल उद्देश्य शिक्षा और चिकित्सा के प्रकाश को जन-जन तक पहुंचना है। गया कॉलेज परिसर में भविष्य में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे वहां के विद्यार्थियों कर्मचारीयों एवं शिक्षकों को भी नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कविता निश्चल ने कहा कि निकट भविष्य में कॉलेज में शिविर लगातार आकस्मिक रूप से किसी भी व्यक्ति के हृदय गति रुकने व प्रारंभिक उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षाशास्त्र विभाग का यह प्रथम एमओयू है। उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरित एमओयू के माध्यम से शिक्षा शास्त्र विभाग में अध्यनरत विद्यार्थी कर्मचारी एवं शिक्षकों को आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधा में रियायत एवं प्राथमिकता दी जाएगी। इसका उद्देश्य है की अस्पताल के कर्मियों एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के सहयोग से चिकित्सीय जागरूकता के प्रकाश को जन-जन तक पहुंचना । मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से सहायक प्राध्यापक डॉ सदरे आलम व डॉ अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें