गया कॉलेज: वरीय शिक्षकों व परीक्षा नियंत्रक भी कोरोना पॉजिटिव
गया कॉलेज का परीक्षा विभाग चार दिनों के लिए बंद, ऑनलाइन क्लास रहेगा जारी
गया कॉलेज के वरीय शिक्षक व परीक्षा नियंत्रक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने इस संबंध में कहा है कि करोना एक गंभीर बीमारी है। यह महामारी का रूप ले चुका है। इसकी जड़ में मेरे महाविद्यालय के वरीय शिक्षकों कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक भी आ गए हैं। उन लोगों का स्वस्थ होने की कामना करते हुए परीक्षा विभाग के सभी कर्मियों से कहा कि वे लोग भी करोना का टेस्ट अवश्य करा लें ताकि संक्रमण का पता चल सके एवं समय पर इलाज हो सके। कुलपति के आदेश पर बीमारी की गंभीरता को देखते हुए कोई भी गतिविधि यथा कार्यालय परीक्षा विभाग सभी चार दिनों के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया है। शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि वे ऑनलाइन क्लास चलाते रहें। जिला प्रशासन से अनुरोध है कि पूरे महाविद्यालय को सैनिटाइज करने की कृपा की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।