Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya college loses Grad A

गया कॉलेज, गया को तीसरे चक्र में ‘नैक से ग्रेड ‘बी दिया गया है। यह ग्रेडिंग इसे ‘नैक की स्टैंडिंग कमेटी की 44वीं बैठक (9 सितंबर) के बाद मिली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 30 Sep 2019 05:53 PM
share Share
Follow Us on

गया कॉलेज, गया को तीसरे चक्र में ‘नैक से ग्रेड ‘बी दिया गया है। यह ग्रेडिंग इसे ‘नैक की स्टैंडिंग कमेटी की 44वीं बैठक (9 सितंबर) के बाद मिली है। गया कॉलेज को पहली बार दो बार में ग्रेड ‘ए मिला था।

‘नैक ने पहली बार 2008 में सीजीपीए 3.08 के साथ गया कॉलेज, गया को ग्रेड ‘ए प्रदान किया था। इसने दूसरे चक्र में सीजीपीए 3.23 के साथ अपना ग्रेड ‘ए बरकरार रखा था। यह ग्रेडिंग 20 फरवरी 2019 तक मान्य थी। सूत्रों का कहना है कि तीसरे चक्र में अगर इसे ग्रेड ‘ए मिलता तो यह सात साल के लिए मान्य होता।

मिर्जा गालिब कॉलेज और जीबीएम से भी नीचे गया कॉलेज

मगध विश्वविद्यालय से जुड़े गया स्थित दो अन्य संस्थान मिर्जा गालिब कॉलेज और जीबीएम कॉलेज को भी इस समय ‘नैक से ग्रेड ‘बी प्राप्त है लेकिन दोनों का सीजीपीए गया कॉलेज, गया से अधिक है। गया कॉलेज, गया को तीसरे चक्र में महज सीजीपीए महज 2.04 प्राप्त हुआ है। दूसरी ओर मिर्जा गालिब कॉलेज को सीजीपीए 2.13 और जीबीएम कॉलेज को सीजीपीए 2.18 प्राप्त है। सूत्रों का कहना है कि गया कॉलेज को अगर 0.04 अंक कम मिलता तो उसे ग्रेड ‘सी से संतोष करना पड़ता।

टीम वर्क से मिला था बेहतर ग्रेड

एक पूर्व प्राचार्य ने बताया कि दो चक्रों में गया कॉलेज, गया को पहले ग्रेड ‘ए मिलने के पीछे टीम वर्क का सबसे बड़ा योगदान था। शिक्षकों, छात्रों के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मियों ने जी-जान से काम किया था। उन्होंने माना कि कुछ अनुभवी शिक्षकों के रिटायर होने और दूसरी जगह चले जाने के कारण कुछ परेशाानी हुई होगी लेकिन कहीं न कहीं प्रयास में भी कमी रही होगी। उनका कहना था सीजीपीए में इतनी कमी अकारण नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उस समय सेमिनार और रिसर्च प्रोजेक्ट से भी प्रदर्शन बेहतर हुआ था।

अभी नहीं मिली है कंफर्म रिपोर्ट: प्राचार्य

गया कॉलेज, गया के प्राचार्य प्रोफेसद दिनेश प्रसाद सिन्हा का कहना है कि उन्हें अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जो रिपोर्ट चर्चा में है वह कंफर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में ‘नैक से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वे कुछ बता सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें