Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya College IQAC Meeting Focuses on NAAC Grade Improvement and Academic Calendar

गया कॉलेज में प्रत्येक माह संगोष्ठी व कार्यशाला का होगा आयोजन

गया कॉलेज में आई क्यू ए सी सेल की बैठक हुई, जिसमें नैक से अच्छे ग्रेड हासिल करने पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य डॉ.सतीश चन्द्र ने इसे प्राथमिकता बताया। विभिन्न विभागों के शोध पत्रों का आमंत्रण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 18 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on

गया कॉलेज गया में शनिवार आई क्यू ए सी सेल की बैठक हुई। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ.सतीश चन्द्र ने कहा कि नैक से अच्छे ग्रेड हासिल करना पहली प्राथमिकता होगी। इसे लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं। सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ.अरुण गर्ग ने सभी नए सदस्यों से परिचय कराते हुए आईं क्यू ए आर भरने पर विमर्श किया। मौके पर नैक से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित शोध पत्रिका ‘सतदल के नए अंक के प्रकाशन पर विमर्श हुआ। सभी विभागों से शोध पत्र आमंत्रित करने का प्रस्ताव पारित किया। महाविद्यालय में विभिन्न विभागों की ओर बहुविषयक संगोष्ठी आयोजन पर निर्णय हुआ। कहा गया कि प्रत्येक विभाग की ओर से विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज के अकादमिक कैलेंडर निर्माण पर भी चर्चा हुई। इसमें वर्तमान अकादमिक वर्ष में विभिन्न शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों को समाहित करते हुए एक अकादमिक कैलेंडर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ बैठक में छात्र की उपस्थिति व सहभागिता को बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि अगली बैठक में गत बैठक में पारित निर्णय की समीक्षा की जाएगी। कहा कि नैक से अच्छे ग्रेड प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय परिवार संकल्पित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें