Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya College Hosts Emotional Alumni Meet for Education Department

एलुमनी मीट में पुराने दोस्तों से मिल भावुक हुए छात्र

गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग में पूर्ववर्ती छात्र मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुराने छात्र भावुक हुए और कॉलेज के दिनों को याद किया। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने विभाग की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 30 Nov 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन (एलुमनी मीट) का आयोजन किया गया। सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में विभाग के पुराने छात्र शामिल हुए। पढ़ाई के दौरान हमेशा साथ रहने वाले सहपाठियों से वर्षों बाद मिलकर छात्र-छात्राएं बेहद भावुक हो गए। कॉलेज में पढ़ाई व साथ में बिताए दिनों को याद किया। खट्टे-मीठे अनुभवों को याद कर भावुक हो गए। गले लगाया और पुराने दिनों को एक बार फिर से नया बना दिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग की पहल बेहद सराहनीय है। आज शिक्षा शास्त्र विभाग में वैसे विद्यार्थी जमा हुए हैं जो इस विभाग से पढ़ाई पूरी कर रोजगार प्राप्त कर अपना जीवन यापन के साथ-साथ शिक्षा शास्त्र विभाग व गया कॉलेज का नाम भी रौशन कर रहे हैं।

विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय धीरज ने कहा कि यह शिक्षाशास्त्र विभाग परिवार के लिए ऐतिहासिक अवसर है जहां नवोदित विद्यार्थियों के साथ साथ विभाग से शिक्षा अर्जित कर विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देने वाले विद्यार्थी उपस्थित हैं। कहा कि 2017 में स्थापित इस विभाग के विद्यार्थी आज देश भर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग के विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के साथ-साथ बिहार सरकार में बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में भारी मात्रा में सफलता प्राप्त की है। डॉ. धीरज ने कहा कि शिक्षा शास्त्र विभाग का एकमात्र उद्देश्य समाज के लिए योग्य शिक्षकों का निर्माण करना है।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका निखत परवीन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अभिषेक कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ.सदरे आलम , डॉ. आर एन प्रियदर्शनी, कर्मचारी मुजाहिद इमाम अहमद, अश्विनी कुमार, ताजवर नाज, कुमारी संगीता राय, विकास व साबिर सहित सभी सत्रों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें