Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya College Election Counting Preparations DM Inspects No Vehicle Entry Within 100 Meters

मतगणना केन्द्र के 100 मीटर परिधि में वाहनों का प्रवेश नहीं

गया कॉलेज में 23 नवंबर को उपचुनाव मतों की गिनती होगी। डीएम डॉ. त्यागराजन ने शनिवार को मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि 100 मीटर की परिधि में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा और कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 16 Nov 2024 06:03 PM
share Share

मतगणना केन्द्र के 100 मीटर परिधि में वाहनों का प्रवेश नहीं डीएम ने गया कॉलेज में मतगणना की तैयारी का लिया जायजा

गया कॉलेज में 23 नवंबर को होगी मतों की गिनती

- उचचुनाव मतगणना

गया। प्रधान संवाददाता

गया के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। शनिवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ गया कॉलेज स्थित मगगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। निर्देश दिया गया कि

कॉलेज के गेट पर ही साइनेज की व्यवस्था करें। जिससे मतगणना में आने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सभी प्रकार की सुविधाओं की जानकारी आसानी से मिल सके। किस विधानसभा के मतों की गिनती कहां होनी है इसका पता चल सके। मतगणना के दिन पानी टैंकर की व्यवस्था रखें। साथ ही अस्थाई शौचालय की व्यवस्था रखने को कहा गया।

21 नवंबर तक से पहले कर रहे पूरी तैयारी

डीएम ने निर्देश दिया कि गया कॉलेज में बनने वाला कंट्रोल रूम पूरी तरह एक्टिव रहे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम बेहतर होना चाहिए। जिससे लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी दी जा सके। 21 नवंबर तक जो भी जरुरत हो उसे पूरा कर लें। मगगणना हॉल में इंटरनेट और प्लग की पूरी व्यवस्था पहले से कर लें। ईवीएम काउंटिंग और ईवीएम सीलिंग के लिए कितने मजदूर लगेंगे इसका आकलन कर उनकी व्यवस्था पहले से होनी चाहिए। मतगणना में लगने वाले सभी कर्मियों को 21 नवंबर तक नियुक्ति पत्र वितरित करा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें