Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya College Educates B Ed Students on Discipline at Induction Meet

शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव जागरूक रहना होगा : प्रो. चंद्रा

गया कॉलेज के शिक्षा विभाग में बीएड नए बैच के छात्रों को पढ़ाया 

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 Oct 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में शुक्रवार को बीएड सत्र 2024- 26 में नए बैच के छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। इंडक्शन मीट कार्यक्रम में गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश चंद्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। छात्रों को सांबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा शिक्षक एक विनम्र पेशा है। आप तमाम बीएड में नामांकित विद्यार्थियों का व्यवहार व आचरण एक शिक्षक की मर्यादाओं के अनुरूप होना चाहिए। यदि आपके पास शिक्षण कौशल का ज्ञान है तो शिक्षण से अत्यधिक आनंददाई दुनिया में और कोई दूसरी पेशा नहीं है। हम शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव जागरूक रहना होगा और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण प्रक्रिया को अंजाम देना होगा।

विभागाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि कक्षाओं से विद्यार्थियों का पलायन शिक्षा जगत की सबसे बड़ी चुनौती है और इसका मूल कारण है। शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया का आनंददाई ना होना शिक्षक के पास यदि विषयगत ज्ञान और शिक्षण कौशल हो तो वह किसी भी कक्षा किसी भी प्रकरण को आनंददाई बना सकता है। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की अत्यधिक संख्या में उपस्थित  शिक्षक को शिक्षण अधिगम के लिए अभिप्रेरित करती है। नियमित रूप से आप यदि कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं तो हम आपको इन दो वर्षों में एक वैश्विक शिक्षक बनाएंगे शिक्षा शास्त्र विभाग 2017 से निरंतर इस दिशा में अग्रसर है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी देश के नाम चिन संस्थानों में आज नामांकन पा रहे है और शोध कर रहे है या नौकरी कर रहे है।

सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि समाज में आज कुशल शिक्षकों का घोर अभाव है और शिक्षा शास्त्र विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वयं को एक कुशल शिक्षक के रूप में  में प्रतिस्थापित कर सकते हैं। डॉ अजय शर्मा ने कहा कि शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया में कल का अभूतपूर्व योगदान है और विभाग में कला आधारित शिक्षण पर काफी बल दिया जाता है। डॉ मोहम्मद सादरे आलम ने कहा कि शिक्षा तकनीकी आज शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ आर एन प्रियदर्शनी और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका निखत परवीन ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें