छात्र-छात्राओं ने खूब उड़ाए अबीर-गुलाल
छात्र-छात्राओं ने खूब उड़ाए अबीर-गुलाल छात्र-छात्राओं ने खूब उड़ाए अबीर-गुलाल छात्र-छात्राओं ने खूब उड़ाए अबीर-गुलाल

गया कॉलेज के कला भारती के छात्र-छात्राओं की ओर से सोमवार को रंगोत्सव का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्राचार्य प्रो. सतीश चंद्र, कला भारती के समन्वयक डॉ. पंकज कुमार भारती, एमसीए हेड डॉ. अमित कुमार, डॉ. अंबरीश नारायण व डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। रंगोत्सव में कला भारती के छात्र-छात्राओं ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर माहौल को होलीमय कर दिया। साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन कर कॉलेज के सुरक्षा कर्मी व सफाई कर्मी को सम्मानित किया। समारोह में प्राचार्य ने कहा कि होली रंगों का उत्सव है। इसमें हम तमाम धर्म समुदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर पुरानी बातों को भुलकर एकजुट होते हैं। होली के दिन सब एक रंग में रंग जाते हैं।
धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने किया। मंच संचालन हिंदी विभाग की ट्विंकल रक्षिता ने किया। कार्यक्रम में डॉ. रशीद नइम, अमरजीत कुमार, अविनाश कुमार, शेखर कुमार सिंह, शंभू कुमार, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह, सचिव संतोष कुमार सिंह, नीरज सिंह, डॉ. अश्वनी कुमार, अमृता व आरएस सूर्यमणि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।