गया कॉलेज के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का इंटर्नशिप शुरू
गया कॉलेज के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का इंटर्नशिप शुरू गया कॉलेज के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का इंटर्नशिप शुरू

गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्कूल इंटर्नशिप प्रोग्राम गुरुवार से शुरू हुआ। इसी के तहत शहर के विभिन्न विद्यालय प्लस टू टी मॉडल स्कूल, मध्य विद्यालय डेल्हा, शहीद आरक्षी मध्य विद्यालय पुलिसलाइन, मिशन मध्य विद्यालय गेवाल बीघ और मध्य विद्यालय, स्वराज्यपुरी रोड में विद्यार्थियों के अभ्यास शिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। प्राचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र के दिशा निर्देश पर शुरुआत हुई। विभागाध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर विद्यार्थियों से विचार विमर्श कर अभ्यास शिक्षण की रणनीति तैयार की जा रही। किसी भी कक्षा के संचालन से पहले पाठ योजना का निर्माण करना सभी प्रशिक्षुओं के लिए आवश्यक है। प्रशिक्षु ज्यादा से ज्यादा दृश्य पाठ सहायक सामग्री का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि आप विज्ञान या सामाजिक विज्ञान पर आधारित कार्यकारीया अकार्यकारी प्रतिरूप जिसे वर्किंग या नॉन वर्किंग मॉडल कहते हैं, उसका प्रयोग करेंगे तो विद्यार्थियों के बीच जटिल से जटिल प्रकरणों का अध्ययन अध्यापन सरलकृत रूप में किया जा सकता है।
इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रानी नीना प्रियदर्शनी ने सभी विद्यार्थियों को इस बात की हिदायत दिए कि किसी भी परिस्थिति में प्रशिक्षु विद्यालयों में अपने ड्रेस कोड का पालन करना ना भूले। निश्चित समय पर प्रतिदिन विद्यालय में अपना योगदान करेंगे। चेतना सत्र का आयोजन करेंगे। विद्यालय अवधि समाप्त होने के बाद ही स्कूल परिसर छोड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।