नशे में रहे युवक को छोड़ने के मामले में चार सस्पेंड
नशे में रहे युवक को छोड़ने के मामले में चार सस्पेंडगया। शराब के नशे में पकड़े गए युवक को छोड़ने के साथ और रुपए की मांग किए जाने के मामले में उत्पाद...
नशे में रहे युवक को छोड़ने के मामले में चार सस्पेंड
गया। शराब के नशे में पकड़े गए युवक को छोड़ने के साथ और रुपए की मांग किए जाने के मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित दो सिपाही पर निलंबन की गाज गिरी है। उत्पाद सहायक आयुक्त की सूचना पर पटना मुख्यालय से मंगलवार को चारों को निलंबित करते हुए सभी का इस अविध में मुख्यालय भागलपुर बनाया है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई ओम प्रकाश, सिपाही हरेंद्र कुमार और भगवान राय को निलंबित करने का आदेश निकला है। निलंबन के अवधि में चारों का मुख्यालय भागलपुर बनाया गया है। बताया कि 30 अप्रैल की शाम शाहमीरतक्या के युवक बिट्टू कुमार ने इस मामले में लिखित शिकायत की थी। उसी शिकायत की सूचना पटना मुख्यालय को दी गई थी। इसी के आधार पर चारों पर निलंबन की गाज गिरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।