जेवर-जूत्ता सहित चार दुकानें सील

प्रशासन की सख्ती के बावजूद दुकानदार चोरी-छिपे गैर जरूरी सामग्री की बिक्री से बाज नहीं आ रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 18 May 2021 08:30 PM
share Share

जेवर-जूत्ता सहित चार दुकानें सील

गया। निज प्रतिनिधि

प्रशासन की सख्ती के बावजूद दुकानदार चोरी-छिपे गैर जरूरी सामग्री की बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को गैर जरूरी सामान की बिक्री करते पकड़े गई चार दुकानों को सील कर दिया गया। दो दुकानें रामपुर और दो प्रतिष्ठानें कोतवाली थाना क्षेत्र की सील हुईं हैं।

सीओ राजीव रंजन ने बताया कि शहर में लगातार छापेमारी चल रही है। मंगलवार को रामपुर थाना में की गई कार्रवाई में एक कपड़ा और एक ब्यूरी पार्लर को सील किया गया है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सोने-चांदी की दुकान और एक जूते-चप्पल की प्रतिष्ठान को सील किया गया। छापेमारी में कोतवाली थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह सहित जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें