आमस में चार दुकान किये गये सील
सरकारी निर्देशों व प्रशासनिक सख्ती के बाद भी आमस में कुछ दुकानदार लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। शायद उन्हें देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण...
आमस। एक संवाददाता फोटो मेल पर
सरकारी निर्देशों व प्रशासनिक सख्ती के बाद भी आमस में कुछ दुकानदार लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। शायद उन्हें देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण व संक्रमण से हो रही मौतों का परवाह नहीं है। मनाही के बाद भी दुकान खोलकर बैठ जा रहे हैं। जहां ग्राहकों की भारी भीड़ रह रही है। इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को आमस बीडीओ रमेश कुमार सिंह व थानेदार अनिल कुमार सिंह जब आमस बाजार पहुंचे तो कई दुकानें खुली मिली। खुली कपड़े की चार दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही संचालक को कड़ी चेताबनी देकर छोड़ दिया। जबकि उनकी गाड़ी पर नजर पड़ते ही चंडीस्थान के दुकानें फटाफट बंद हो गईं। सरकारी गाइडलान का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवायी की चेतावनी दी है।
बाराचट्टी में कोरोना गाईड लाईन उल्लंघन में छह दुकानें सील
बाराचट्टी। एक संवाददाता
कोरोना गाइडलाईन का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को पुलिस की टीम ने इलाके की छह दुकानों को सील किया। इस संबंध में थाना प्रभारी रामलखन पंडित ने बताया कि सख्ती अभियान के दौरान सोभ बाजार में तीन, गजरागढ़ में दो एवं भदेया में एक दुकान खुली पाई गई जिसके बाद उसे सील करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बाजारों में व्यवसायियों से आहवान करते हुए कहा गया है कि सप्ताह में बुधवार और गुरुवार को दुकान खोलना है। ऐसे में अगर कोई गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से वैसे दुकानदारों में भय का माहौल बना है जो कोरोना गाइड लाईन का उल्लंघन कर रहे थे।
गुरारू में 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
गुरारू । एक संवाददाता
गुरारू पीएचसी पर मंगलवार रैपिड एंटीजन किट से सैकड़ों लोगों को कोरोना जांच की गयी जिसमें कई लोग कोरोना संक्रमित मिले। गुरारू स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि 215 लोगों को कोरोना जांच की गयी जिसमें 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले । सबसे ज्यादा सरेवा में पांच कोरोना संक्रमित मिले । बताते चलें कि महमदपुर गांव में सोमवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी । मंगलवार की गुरारू पीएचसी की कोरोना जांच करने उक्त गांव में तो मृतक के परिजन एंव उसके सहयोगियों ने कोरोना जांच करवाने से इन्कार कर दिया। टीम गांव में जांच कर लौट आई जिसमें दो लोग कोरोना संक्रमित मिले।
बाराचट्टी में 245 की जांच में 13 पॉजिटिव मिले
बाराचट्टी। एक संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 245 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच के दौरान 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गजरागढ़ से दो, कृपाचक से दो, बलथर से दो सहित कुल 13 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव मिली है। जिसके बाद उन्हें आवश्यक दवा आदि देकर होम आइसोलेट किया गया है। वहीं पूर्व में संक्रमित पाए गए लोगों के स्वास्थ्य गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बाद भी अबतक सेनेटाइजेशन आदि कार्य कही भी शुरू नहीं कराया गया है। लोगों के बीच यह चर्चा है कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन कार्य कराया गया था मगर इसबार सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।