वजीरगंज में विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क उन्नयन योजना के तहत वजीरगंज में विधायक वीरेंद्र सिंह ने तीन सड़कों का शिलान्यास किया। सिंगठिया से भागलपुर महादलित टोला तक सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। अन्य गांवों के...
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क उन्नयन योजना के अंतर्गत वजीरगंज में तीन सड़कों का शिलान्यास रविवार को विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया। सिंगठिया से भागलपुर महादलित टोला तक सड़क निर्माण शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द ही अन्य गांव में संपर्क पथ के लिए 10 सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा। वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र में आज सिंगठीया रोड से भागलपुर महादलीत टोला, गया - नवादा रोड से चकसेव होते हुए करजरा महादलीत टोला तक एवं मंगरावां रोड से झवलपुर होते हुए सुढनी तक लगभग 7 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है, जो जल्द ही गुणवत्तापूर्ण बनकर तैयार हो जायगा, जिसकी कुल लागत 4 करोड़ 32 लाख है। मौके पर जिला परिषद छोटू दास, प्रखंड अध्यक्ष विकास सिंह, मनोज शर्मा, साकेत प्रताप सिंह, कुंदन कुमार, मनोज सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।