अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव 15 दिन की पैरोल पर जेल से आए बाहर
अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव 15 दिन की पैरोल पर पहुंचे बथानी
अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव 15 दिन की पैरोल पर पहुंचे बथानी
पूर्व विधायक का जगह-जगह राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
लोगों के बीच बाटे मास्क और बच्चों के बीच बाटी टॉफी
फोटो मेल पर
अतरी । एक संवाददाता
अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव को 15 दिन का पैरोल मिलने के बाद वह मंगलवार की शाम को नीमचक बथानी बाजार स्थित अपने आवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि अतरी पूर्व विधायक व राजेंद्र यादव की पत्नी कुंती देवी की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई थी उनका अंतिम संस्कार नीमचक बथानी स्थित श्मशान घाट पर किया गया था । जिसमें उनके पति सह पूर्व विधायक राजेंद्र यादव को 24 घंटे का पैरोल मिलने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। और अभी इन्हें श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिन का पैरोल दिया गया है ।
पूर्व विधायक का अतरी में राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव को पैरोल मिलने के बाद मंगलवार को नीमचक बथानी जाने के दौरान अतरी के पाली गांव में राजद कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोककर उन्हें फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया। वहीं बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से उन्होंने मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील की । उन्होंने सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग को ही कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लड़ने का सबसे बड़ा हथियार बताते हुए सभी को इसका पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बना कर रहने से ही करोना से जंग जीत सकते हैं । मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के अलावे अरुण यादव, समीम अंसारी, जगत किशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष अरुण यादव, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।