बोधगया में पकड़ी गई 203 बोतल विदेशी शराब
उत्पाद विभाग की टीम ने बोधगया में विदेशी शराब की 203 बोतलें जब्त कीं। मंगलवार को एक ऑटो से शराब लेकर जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान चतरा जिले के एक युवक को पकड़ा गया। उत्पाद...
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर बोधगया में ऑटो से ले जायी जा रही विदेशी शराब की खेप पकड़ी गई। वाहन जांच के दौरान 203 बोतल विदेशी शराब लदे ऑटो को जब्त कर लिया। मंगलवार को शराब के साथ हंटरगंज के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि चेक पोस्ट से लेकर जिले भर में छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात बोधगया थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। एक्साइज इंस्पेक्टर खुशबू कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने शक के आधार पर एक ऑटो को पकड़ा। सब इंस्पेक्टर उमेश चंद्र राय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में ऑटो से विदेशी शराब की 203 बोतल निकली। 90.875 लीटर शराब के साथ चतरा जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत पंडरी कला के अशोक कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। एसआई उमेश चंद्र राय ने बताया कि शराब लदा ऑटो डोभी की ओर से आ रहा था। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। छापेमारी में एएसआई संजीत कुमार सहित जवान शामिल रहे। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।