गरीब बच्चों के मदद में आगे आया विदेशी समाज सेवियों का दल
बोधगया में विदेशी नागरिकों का एक दल गरीब छात्रों की मदद के लिए आगे आया है। लोटस चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत, जापानी नागरिकों ने स्थानीय स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पहल की है। छात्रों को...
बोधगया में गरीब और निर्धन छात्रों के मदद में आगे आकर विदेशी नागरिकों का दल मिसाल पेश कर हैं। मेहनतकश मजदूरों के बच्चे जो अभाव में जीवन गुजार रहे हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने और बेहतर शिक्षा देने की पहल लोटस चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही है। इसमें उसका हाथ बढ़ाने के लिए जापान से बोधगया पहुंचे जापानी नागरिकों का दल आगे आया है। रविवार को जूलियस फाउंडेशन का शिष्टमंडल बोधगया नीमा स्थित लोटस फ्री स्कूल पहुंचा और उनसे मिला। इस क्रम में छात्रों से शैक्षणिक जानकारी ली। फाउंडेशन के संस्थापक रयू जूलियस, निःशुल्क स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की पेशकश की। स्कूली बच्चों ने विदेशी दल का भव्य स्वागत किया। स्कूल में फाउंडेशन के सदस्यों ने वैदिक रीति रिवाज से पूजा पाठ किया। लोटस स्कूल के दीपक अग्रवाल और संतोष कुमार ने बताया कि जापानी दल छात्रों से मिलकर काफी प्रभावित हुआ है। जो छात्र बेहतर कर रहे हैं। वैसे छात्रों को भारत और जापान की शैक्षणिक व सांस्कृतिक आदान प्रदान होगा। उन्होंने कहा सदस्यों के साथ मिलकर गरीब बच्चों की खुशी के लिए अपनी ओर से पहल करने की योजना बनाई। बच्चों को निशुल्क शिक्षा, ड्रेस, खाना, फ्री में दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।