Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFood divided into Jalalpur Mahadalit Tola

जलालपुर महादलित टोला में बांटा गया भोजन

लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के बाद परेशान लोगों को प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अंबेडकर छात्रावास में बनाये गये सामुदायिक रसोई में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 May 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

फोटो- टिकारी के जलालपुर महादलित टोला में भोजन बांटते कर्मी।

टिकारी। निज संवाददाता

लॉकडाउन में काम-धंधा बंद होने के बाद परेशान लोगों को प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अंबेडकर छात्रावास में बनाये गये सामुदायिक रसोई में बना भोजन लोगों के बीच बांटा जा रहा है।

अंबेडकर छात्रावास आने वाले लोगों के साथ-साथ शनिवार को जलालपुर महादलित टोला के लोगों के बीच भोजन का पैकेट बांटा गया है। बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से जो परिवार भोजन की व्यवस्था करने में असक्षम हो गए हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई है। रसोई का संचालन जारी रहेगा। छात्रावास आने वाले लोगों के साथ-साथ चिन्हित क्षेत्र में जाकर प्रशासन गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध करवायेगी।

लोजपा ने पीड़ित को जल्द राहत देने की मांग की

टिकारी। शादीपुर गांव में अगलगी की घटना के बाद लोजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। घटना पर दुख जताते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने की मांग की। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव बेचन प्रसाद चन्द्रवंशी ने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली सभी सुविधाओं को देने का मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में आईटी सेल के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, धन्नंजय पासवान, नरेश पासवान मौजूद थे। मालूम हो कि शादीपुर गांव में शुक्रवार को आग लगने से दो भाईयों जितेंद्र पासवान व योगेंद्र पासवान के घर में आग लग गई थी। घर में रखा नकदी पैसा समेत सारा सामान जल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें