अतरी में आग लगने से पांच कट्ठे के गेहूं की फसल जल कर राख
अतरी में आग लगने से पांच कट्ठे के गेहूं की फसल जल कर राख अतरी में आग लगने से पांच कट्ठे के गेहूं की फसल जल कर...
अतरी में आग लगने से पांच कट्ठे के गेहूं की फसल जल कर राख
अतरी। अतरी प्रखंड की सीढ़ पंचायत के अजाद नगर गांव में शुक्रवार की दोपहर को आग लगने से किसान सुबोध मांझी के खेत में लगे पांच कट्ठे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसकी जानकारी देते हुए गांव के ग्रामीण धर्मेंद्र मांझी ने बताया कि दोपहर के समय खेत से अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी। ग्रामीण दौड़े लेकिन हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते पांच कट्ठे मे लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। पीड़ित किसान सुबोध मांझी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है।
आग लगी की घटना में किसान के खलिहान में रखे नेवारी जले
मानपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकहर मोड़ के पास मस्तलीपुर गांव के रहने वाले किसान दिनेश यादव के खलिहान में शुक्रवार को आग लगी की घटना घटी। इसमें खलिहान में रखे करीब 10 हजार नेवारी, कुटी आदि नष्ट हो गये। आगलगी में 11 हजार वोल्टेज के कॉपरनुमा तार भी जलकर भ्रस्त हो गया। इंटक नेता अजय कुमार सिंह ने पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने की मांग डीएम से की है।
आमस में नेबारी के गांज में लगी आग
आमस। आमस के करमडीह निवासी संतोष विश्वकर्मा, द्ववारिक यादव व कलीम अंसारी के खलिहान में नेबारी के गांज में शुक्रवार को आग लग गई। जिसमें करीब पांच हजार नेबारी जल गया। ग्रामीणों ने मोटर पम्प से बुझाने का प्रयास किया। किन्तु आग की लपटें बेकाबू होने पर थाने को सूचना दी गई। दमकल आने पर आग पर काबू पाया गया। समय पर दमकल आ जाने से पास के घरों को जलने से बचा लिया गया। पीड़ित किसानों ने बताया कि तीन गांज में करीब 15 हजार नेबारी रखे थे।
विष्णुपुर में मुर्गी फार्म में लगी आग,लाखों का नुकसान
डोभी। प्रखंड की बारी पंचायत अन्तर्गत विष्णुपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर कारू यादव नामक व्यक्ति के मुर्गी फार्म में अचानक आग लग गई। इससे फार्म में रहे मुर्गी के चुजे व दाना सहित मुर्गी पालन की अन्य सामान जल कर राख हो गये। इसमें पीड़ित को लाखों रुपये से उपर का नुकसान हो गया। जानकारी कि अनुसार कारू यादव ने नया फार्म खोला था। गुरुवार को ही मुर्गी का चुजा डाला था। शुक्रवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। दो से ढाई हजार मुर्गी के चुजे सहित दाना व अन्य सामान जलकर राख हो गये। फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आग पर काबू पाया। दो लाख रूपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने उचित मुआवजे को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।