Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFive Injured in Collision Between Bike Tractor and Auto on NH 82

वजीरगंज में बाइक - ट्रैक्टर व ऑटो में भिड़ंत, पांच घायल

गया-राजगीर एनएच 82 पर पुनावां में शुक्रवार को बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया। एक घायल को रेफर किया गया और अन्य को इलाज के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 9 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज में बाइक - ट्रैक्टर व ऑटो में भिड़ंत, पांच घायल

गया-राजगीर एनएच 82 पर पुनावां में शुक्रवार की दोपहर एक बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को रेफर तथा अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घायलों में बाइक सवार बिच्छा निवासी अविनाश कुमार, शुभांशु कुमार, बड़ही बिगहा निवासी विपिन कुमार तथा उनकी पत्नी अनिता कुमारी और नवादा जिला के अकबरपुर थाना अंतर्गत् हनुमानगढ़ निवासी रंजन कुमार शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नितीन कुमार ने बताया कि घायल रंजन कुमार के पैर में गंभीर चोट थी, जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिये एएनएमसीएच रेफर किया गया है।

थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें