Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFiring between two sand mafias police jeep driver injured in bullying

वर्चस्व में दो बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी, रोड़ेबाजी में पुलिस जीप चालक हुए चोटिल

अवैध रूप से बालू खनन व ढुलाई को लेकर बुधवार की रात कमल बिगहा- खैरा सड़क पर बालू माफियाओं के दो गुट आपस में भिड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 May 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने बालू लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त

खनन विभाग के अधिकारी के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

फोटो कैप्शन-कोंच थाना में बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी की घटना के वक्त जब्त ट्रैक्टर।

कोंच | एक संवाददाता

अवैध रूप से बालू खनन व ढुलाई को लेकर बुधवार की रात कमल बिगहा- खैरा सड़क पर बालू माफियाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस वर्चस्व की लड़ाई में दोनों ओर से आधा दर्जन हवाई फायरिंग की बात कही जा रही है। देर रात गोली की तड़तड़ाहट से ग्रामीण इलाके के लोग कुछ देर के लिए सहम गये। हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कोंच पुलिस पर बालू माफिया गिरोह के एक पक्ष ने रोड़ेबाजी कर दी। इस घटना में कोंच थाने की पुलिस जीप के चालक मंजीत कुमार चोटिल हो गये।

सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं ने पुलिस को निशाना बनाकर जमकर रोड़ेबाजी की। खासतौर पर कोंच थाना में कार्यरत एक एएसआई के कार्यकलाप को लेकर बालू माफिया गिरोह का एक पक्ष खास नाराज था। रात में घटना के वक्त पहुंचे एएसआई को निशाना बनाया गया। लेकिन रोड़ा पुलिस चालक को लगी। कोंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने रोड़ेबाजी की घटना में जीप चालक मंजीत कुमार को एक रोड़ा लगने की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि रात्रि में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया था। हालांकि जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसमें खैरा गांव से दो ट्रैक्टर, अहियापुर का एक ट्रैक्टर सहित बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व कौड़िया के पास से खैरा गांव का बालू लदा एक ट्रैक्टर व डस्ट लदे ट्रक को जब्त किया गया था। बालू कारोबार से जुड़े खैरा के लोगों को शंका है कि दूसरा पक्ष (अहियापुर) ने पुलिस से मिलकर खैरा गांव का ट्रैक्टर को पकड़वाया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारी घनश्याम झा के बयान पर छह लोग को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

बता दें कि मोरहर नदी के मनोहरपुर बालू घाट से बड़े पैमाने पर बालू खनन व ढुलाई का कार्य बालू माफियाओं द्वारा किया जाता है। प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ ट्रैक्टर से बालू की इस घाट से ढुलाई होती है। जिसमें इधर कई बार से आपसी वर्चस्व को लेकर नोंकझोक की बात सामने आ रही है। 10 मई को खनन विभाग व कोंच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे आठ ट्रैक्टर को नदी घाट से पकड़ा भी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें