बांकेबाजार में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
बांकेबाजार में शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
बांकेबाजार थाने के नउआखाप गांव में शनिवार देर शाम गणेश भुईयां नामक व्यक्ति के घर में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। इस अगलगी की घटना में पीड़ित घर मालिक ने करीब 50 हजार की संपत्ति का नुकसान होने का दावा किया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गणेश भुईयां के घर के पास से बिजली प्रवाहित तार गुजरा हुआ था। तार शार्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लग गई इसमें 60 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। पीड़ित गणेश भुईयां ने बताया कि घर में रखे राशन सामग्री, कपड़ा, बर्तन, गेहूं का बोझा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में अपने-अपने घरों से किसी तरह पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु आग तब तक पूरे घर में लग चुकी थी। फिर ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को घंटों बाद बुझाया गया। पीड़ित गणेश भुईयां ने बताया कि इस अगलगी की घटना में करीब 50 हजार से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।