Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाFire in chicken form in Amas loss of millions

आमस में मुर्गी फॉर्म में लगी आग, लाखों का नुकसान

आमस में मुर्गी फॉर्म में लगी आग, लाखों का नुकसान आमस में मुर्गी फॉर्म में लगी आग, लाखों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 29 April 2021 09:00 PM
share Share

आमस। एक संवाददाता

आमस थाना क्षेत्र के करमाइन निवासी आनंदी पासवान के मुर्गी फार्म में गुरुवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें फॉर्म में पल रहे करीब एक हजार से अधिक चुज्जे झुलस कर मर गये। इसके अलावा 40 बोरा चुज्जे के का चारा सहित फॉर्म में रखे अन्य सभी सामग्री भी जल गयी। संचालक को लाखों रुपये का नुकसान बताया जाता है। वहीं फॉर्म के पास रखे गांव के एक किसान के नेवारी व पुआल के गांज भी जल गये। ग्रामीणों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। किन्तु बुझाने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद आमस थाने से दमकल मंगवाया गया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीण सुधीर ने बताया कि समय पर दमकल आ जाने से दूसरे किसानों के खलिहान में रखे नेवारी-पुआल के गांज जलने से बच गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें