गन्नू बिगहा में लूटपाट और जानलेवा हमला

चाकंद थाना क्षेत्र में गन्नु बिगहा निवासी अब्दुल कयूम के साथ लूटपाट व मारपीट करने की एफआईआर गुरुवार की देर शाम दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर...

हिन्दुस्तान टीम गयाFri, 24 Aug 2018 09:20 PM
share Share

चाकंद थाना क्षेत्र में गन्नु बिगहा निवासी अब्दुल कयूम के साथ लूटपाट व मारपीट करने की एफआईआर गुरुवार की देर शाम दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की शाम गया से बकरीद की खरीददारी कर सामान पहुंचाने देर शाम गन्नु बिगहा घर गये थे। लौटने के दौरान अंधेरा हो गया था। इसी बीच गांव से दक्षिण सड़क किनारे लूटपाट की योजना बनाने के लिए जुटे अपराधियों ने उसे रोक लिया। दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उसके जेब में रहे एक हजार रुपये निकाल लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। इसी बीच उनमें से एक की पहचान गांव के ही मुखिया पुत्र विक्की कुमार, पिता कृष्ण साव के रूप में करने पर अपराधी जान मारने की नीयत से उसे लेकर फल्गु किनारे ले जाने लगे। तब उसने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव से लोग दौड़े, तो सभी अपराधी भाग निकले। इसके अलावा अन्य छह अपराधियों ने भी हमला किया था। इस बारे में चाकंद थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कि लुटपाट व मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करायी जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें