Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाFear of trouble in road construction officers posted

सड़क निर्माण में परेशानी की आशंका, अधिकारी तैनात

सड़क निर्माण में परेशानी की आशंका, अधिकारी तैनात बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 10 Feb 2021 07:10 PM
share Share

सड़क निर्माण में परेशानी की आशंका, अधिकारी तैनात

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने किया है अनुरोध

एनएच 82 पर कई स्थानों पर अलग अलग तिथियों को हुई है प्रतिनियुक्ति

गया। प्रधान संवाददाता

सड़क निर्माण और उसको लेकर जमीन अधिग्रहण को लेकर होने वाली आशंका के मद्देनजर अधिकारियों की तैनाती की गई है। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तकनीकी उप महाप्रबंधक के अनुरोध पर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बुधवार को गया जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि एनएच 82 गया-हिसुआ-राजगीर-बिहार शरीफ सेक्शन चार लेन परियोजना के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। गया में माड़नपुर, घुघड़ीटाड, सलेमपुर, सुढरी, सिकहर, लखनपुर, बुद्धगेरे, केवला धमना, एरू, पुनावा, दिखनगावा, अढवा, पिपरा और जमुआवा में अर्जित भूमि और उसपर अवस्थित निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए मौजावाज दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल प्रतिनियुक्त हैं।

सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाना है उद्देश्य

बताया गया कि अधिग्रहित भूमि पर सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए 14 फरवरी को माड़नपुर और घुघरीटाड मौजा के लिए अंचलाधिकारी नगर को लगाया गया है। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों को अलग-अलग स्थान पर भेजे गए हैं। निर्देश में कहा गया कि अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर अधिग्रहित भूमि और अवस्थित संरचनाओं को हटवाना सुनिश्चित करेंगे। संरचनाओं को हटाने संबंधी काम के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर और वजीरगंज के अलावा डीएसपी नगर व विधि व्यवस्था को सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें