फतेहपुर से जाली नोट के कारोबार मामले में फरार अभियुक्त कमलेश गिरफ्तार
फतेहपुर थाना क्षेत्र के जेहलीबिगहा गांव से जाली नोट के कारोबार में फरार अभियुक्त कमलेश कुमार उर्फ केपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पिछले नौ साल से फरार था और एटीएस थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज था।...
फतेहपुर थाना क्षेत्र के जेहलीबिगहा गांव से जाली नोट के कारोबार मामले में फरार अभियुक्त कमलेश कुमार उर्फ केपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एटीएस थाना में केस दर्ज है और इस मामले में वह पिछले नौ साल से फरार था। एटीएस और फतेहपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जेहलीबिगहा गांव का रहने वाला कमलेश कुमार जाली नोट के कारोबार में संलिप्त था। उसके खिलाफ वर्ष 2015 में एटीएस थाना में इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि जाली नोट कारोबार मामले में कमलेश का एक अन्य साथी देवेंद्र सिंह भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।