Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFatehpur People taking Corona wave lightly

फतेहपुर : कोरोना की लहर को हल्के में ले रहे लोग

फोटो फतेहपुर : कोरोना की लहर को हल्के में ले रहे लोग फतेहपुर। एक संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 22 April 2021 08:30 PM
share Share
Follow Us on

फोटो

फतेहपुर : कोरोना की लहर को हल्के में ले रहे लोग

फतेहपुर। एक संवाददाता

एक तरफ दुबारा कोरोना अपना रिकॉर्ड बनाने में मस्त है तो वहीं दूसरे तरफ फतेहपुर क्षेत्र के लोग इसे हल्के में तथा मजाक में लेकर कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना कर रहे हैं। तमाम प्रशासनिक चौकसी और अभियान के बीच शहर में शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। लोग अपनी और अपनों की जान की परवाह किए बिना बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की अनदेखी करते देखी जा सकती हैं। शहर के झंडाचौक, बस स्टैंड, डुमरीचट्टी, पहाड़पुर, गोपीमोड़, जमहेता, गुरपा आदि बाजारों में गुरुवार को इसका नमूना देखने को मिला। लोगों को तनिक भी इस बात का ध्यान नहीं था कि बाजार में जमा होनेवाली भीड़ कोरोना की सौगात दे सकती है।

जानकारी अनुसार कोरोना टू पहले से ज्यादा विकराल रूप लेकर सामने आ रहा है व हर रोज नए नए आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। कई राज्यों तथा जिलों में रात्रि कर्फ्यू आदि भी लगाए जाने लगे हैं। इतना ही नहीं फतेहपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पर पहुंच गई है। फतेहपुर में दो-तीन घर ऐसे हैं जहां के परिवार के चार से छह सदस्य पोजिटिव होकर होम आइसोलेशन में हैं। इतना सब कुछ के बाद भी लोग कोरोना टू को मजाक के रूप में ले रहे हैं। बाजारों में प्रशासन द्वारा जांच के क्रम में लोग मास्क लगाते तो हैं लेकिन ऐसे वगैर मास्क के ही देखे जाते हैं। इतना ही नहीं बैंक, पोस्ट ऑफिस, बाजार, हाट सभी जगह अधिकांश लोग वगैर मास्क के ही देखने को मिलते हैं। इसके लिए न तो समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा और न ही प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा और न ही कोई दण्डात्मक कार्यवाही ही की जा रही जिससे लोगों में एक भय पैदा हो तथा कोरोना गाईड लाइन का पालन करें। जो भी हो जिस प्रकार फतेहपुर में कोरोना चुपके से दस्तक दे चुका है कहीं लोगों का ये मजाक महंगा न साबित हो जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें