जमीन की लंबित मामलों को दस दिनों में करें निष्पादित
फतेहपुर अंचल कार्यालय में सीओ रंजीत कुमार ने कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने जमीन से संबंधित लंबित कार्यों को 10 से 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया और लापरवाही पर कार्रवाई की...
फतेहपुर अंचल कार्यालय में सीओ रंजीत कुमार ने कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जमीन संबंधित लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाने के साथ ही उसे दस से 15 दिनों के अंदर हरहाल में निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही कार्य में किसी तरह की कोताही व लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। सीओ ने समीक्षा बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन पल्स, बंदोबस्ती पर्चा, ई मापी, एलपीसी, आपदा, लोक शिकायत निवारण, आधार सीडिंग, भूमि उपलब्धता आदि कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। कहा कि कम समय में लंबित सभी मामलों का निष्पादन हरहाल में कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।