Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFatal Accident Biker Dies in Collision with Auto on GT Road

टोटो से बाइक की हुई टक्कर, युवक की गई जान

महापुर के पास जीटी रोड पर शनिवार को बाइक और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 19 वर्षीय युवक दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर चोटों के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
टोटो से बाइक की हुई टक्कर, युवक की गई जान

आमस थाना क्षेत्र के महापुर के पास जीटी रोड पर शनिवार को बाइक और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि सांत्वना के लिए स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती करा दिया। यहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। डॉ. अमित कुमार ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक की पहचान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढिंगिला टोला केवाल निवासी इंदुल मांझी के पुत्र दिनेश कुमार (19) के रूप में की गई है।

एसआई पिंकी कुमारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को मगध मेडिकल गया भेज दिया गया। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी तेज रफ्तार में जीटी रोड क्रॉस करने के लिए बाइक को मोड दिया। जिस वजह शेरघाटी की ओर से आ रहे टोटो से टक्कर हो गई। इसके बाद डिवाइडर पर जा गिरा और देखते ही देखते मौत हो गई। बताया जाता है कि दिनेश पड़ोस के युवक की बाइक से कहीं जा रहा था। हादसे के बाद से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें