Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFarmers Protest in Gaya for Legal MSP Guarantee and Debt Waiver

सिंचाई और मुफ्त बिजली को लेकर किसानों का प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले जुटे किसान गांधी मैदान पर किया धरना-प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 17 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

गया में 12 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान नेताओं ने शुक्रवार को गांधी मैदान में धरना दिया। धरने का नेतृत्व पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव और मंच का संचालन उपेंद्र यादव ने किया। किसान नेताओं ने एम एसपी की कानूनी गारंटी, खाद्य सुरक्षा, कर्ज की माफी, कृषि सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और सिंचाई का स्थायी प्रबंध करने की मांग की। किसान महासभा के सचिव सह गुरारू जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद ने सभा को सांबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य और केंद्र सरकार किसान विरोधी है। कहा लंबे समय से किसान कृषि कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन किसानों की अब तक नहीं सुनी गई है, जिससे किसानों की स्थिति खराब होती जा रही है। किसान नेताओं ने कहा कि कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति के जरिए केंद्र सरकार तीनों काला कृषि कानून को चोर दरवाजे से लागू करने की कोशिश कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पर किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों ने सिंचाई संसाधन का जीर्णोद्वार व सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग की। कृषि भूमि अधिग्रहण में 2013 के कानून के मुताबिक मुआवजा के साथ एनपीएफ को वापस लेने की मांग भी रखी।

एपवा नेत्री रीता वर्णवाल ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े मल्टीनेशनल कंपनियां की कर्ज माफी कर रही है। लेकिन किसानों के कर्ज की माफ नहीं कर रही है। खेतों में पानी और मजदूरों एवं महिलाओं के जीविका के संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर आन्दोलन जारी जाटी रहेगा। कॉ नवल किशोर यादव, कॉ कुलदीप प्रसाद, कॉ श्रीचन्द, कॉ अंजूषा कुमारी, फॉर राम विजय यादव, कॉ ब्रजेश कुमार, कॉ सुगीया देवी, कॉ रसीद अंसारी, हीरा सिंह, विनय सक्सेना, गन्नौरी मांझी, कॉ अरविन्द्र मांझी, कॉ सोहराई यादव, पुनदेव यादव ने सभा को सांबोधित किया। इसके बाद मांग पत्र डीएम को सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें