भाकपा के सम्मेलन में छाया रहा किसानों का मुद्दा
फतेहपुर प्रखंड की नगवां पंचायत स्थित योगी बाबा मोड़ पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन हुआ। इसमें किसानों की समस्या का मुद्दा छाया...
फतेहपुर प्रखंड की नगवां पंचायत स्थित योगी बाबा मोड़ पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन हुआ। इसमें किसानों की समस्या का मुद्दा छाया रहा। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का एलान किया गया। सम्मेलन में पार्टी की मजबूती पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन में वक्ताओं ने सिंचाई के लिए यहां जलापूर्ति संसाधनों की घोर कमी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए गया, नवादा और नालंदा की असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए तिलैया ढ़ाढ़र सिंचाई परियोजना को पूरा कराने की मांग की है। साथ ही फतेहपुर प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया है। सम्मेलन की अध्यक्षता किसान नेता अर्जुन प्रसाद सिन्हा और संचालन राजकुमार पासवान ने किया।सम्मेलन को किसान सभा के जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, वृजभूषण पासवान, उपेन्द्रनाथ पांडेय, सुनील यादव, इंद्रदेव शर्मा, प्रदीप साव, हरेकृष्ण सिंह, सकलदेव सिंह, रामखेलावन दास, दिनेश्वर यादव, राजकुमार पासवान, चंद्र प्रसाद यादव, रविन्द्र सिंह आदि ने अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।