Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFarmers from Imamganj Meet Chief Secretary to Halt Sand Mining in Rivers

मुख्य सचिव से मिलकर नदियों का बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की

इमामगंज के किसानों का एक शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की। उन्होंने इमामगंज विधान सभा के नदियों से बालू उत्खनन पर रोक लगाने का आग्रह किया। शिष्टमंडल ने बताया कि मोरहर, सोरहर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 17 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज के किसानों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की। इस दौरान आवेदन देकर इमामगंज विधान सभा के नदियों से बालू का बंदोबस्ती पर रोक लगाने का आग्रह किया। किसानों के शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव को आवेदन के माध्यम से इमामगंज के नदियों से बालू उत्खनन करने में लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया हैं। इस संबंध में शिष्टमंडल के अध्यक्ष बिगन पासवान ने बताया कि इमामगंज विधान सभा क्षेत्र में मोरहर, सोरहर और लब्जी तीन नदियां है। तीनों नदियां इस क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनदायिनी हैं। ये तीनों नदियां बरसाती हैं और इस क्षेत्र के लिए सिंचाई का मुख्य साधन हैं। इन नदियों से खेतों की सिंचाई के लिए दर्जनों नहरें निकली हुई हैं। बंदोबस्ती होने से किसानों के सामने जल संकट हो जाएगा। इस पर मुख्य सचिव आश्वासन मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें