शिक्षित बन राष्ट्र की बेहतर निर्माण में योगदान: प्राचार्य
राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन फोटो- टिकारी के राजकीय पॉलिटेक्निक में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र। टिकारी, निज
राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पॉलिटेक्निक के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तृतीय वर्ष (सीनियर) छात्रों के लिए समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समारोह की शुरुआत में संस्थान के प्राचार्य डॉ. बिधिलाल प्रभाकर ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षित बन राष्ट्र की बेहतर निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया। समारोह में सीनियर छात्रों ने अनुभव साझा किया। संस्थान में शिक्षकों, कर्मियों और सहपाथियों से मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। सीनियर के सम्मान में सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। यादों और भावनाओ से भरपूर कार्यक्रम को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान जूनियर छात्रों ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें नृत्य, गीत, नाटक प्रमुख था। इस कार्यक्रम के दौरान द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बिहार के प्रमुख त्योहार लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन में संस्थान के कल्चरल को-आर्डिनेटर प्रो. सुजीत कुमार का ने अहम भूमिका निभायी। संस्थान के छात्र निशांत कुमार, सर्वजीत कुमार, अंकेश कुमार, अंजय कुमार, आयुष आनंद, निश्चय कुमार, खुशी सिंह, सोनाली कुमारी मौजूद रहीं। मंच संचालन की जिम्मेदारी अनुराग कुमार, अनु कुमारी, खुशी सिंह और सर्वजीत सिंह ने निभायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।