Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाFamily uproar over the death of a patient in a medical college hospital

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 2 May 2021 08:40 PM
share Share

फ्लू काउंटर पर किया तोड़फोड़ सिस्टम भी दिया फेंक

इस दौरान मृतक के परिजन के शीशे से कटा हाथ

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन की मौत

गया। निज संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण की दर में जहां एक ओर तेजी देखी जा रही है। वही दूसरी ओर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों के लगातार हो रही मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। रविवार की दोपहर ऐसे ही एक मरीज की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने जमकर बबाल काटा और फ्लू काउंटर पर तोड़फोड़ की। इस दौरान काउंटर पर लगे कांच को तोड़ डाला इतना ही नही वहां लगे सिस्टम को भी फेंक दिया। इस तरह की धटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। जो लोग अपने मरीज को लेकर वहां पड़े थे, वह भी भयभीत होकर भागने लगे। मरीज के परिजनों का आरोप था कि वह लोग मरीज के स्थिति गंभीर होने की बात करते हुये डॉक्टरों को त्वरित इलाज करने को कहा। लेकिन यहां लोग सुनने वाला नहीं है। लोग टालमटोल करते रहे। जब तक इलाज शुरू करते बहुत देर हो चुका था। इस दौरान मरीज की मौत हो गयी। हंगामा के दौरान तोड़फोड़ करने में मरीज के परिजन के कांच से हाथ भी कट गया। वही आक्रोशित ग्रामीण मेडिकल पहुंच गये और शव व परिजन को अपने साथ ले गये।

अस्पताल में तीन की मौत

कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि मरीज गंभीर हालत में आया ही था। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। यहा मेडिकल थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इसके साथ ही मेडिकल में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गयी है। जिसमें इसके अलावे एक चन्दौती थाना क्षेत्र के 52 वर्षीय महिला व वही मेडिकल थाना क्षेत्र के 28 वर्षीय पुरूष की मौत हो गयी।

कोंच में 40 में सात कोरोना पॉजिटिव

कोंच। सामुदायिक अस्पताल कोंच में शनिवार को कोविड जांच में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए। हेल्थ मैनेजर मो.वसिमुद्दिन ने बताया कि 40 लोगों को रैपिड के एंटीजन किट से कोविड की जांच की गई। इसमें सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए। उन्होंने बताया की कोंच के दो लोग के अलावा परसावां,पाली,अहियापुर, सिंदुआरी व बहादुरपुर के एक-एक लोग कोरोना संक्रमित मिले। सभी को मेडिसीन किट देते हुए होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें