Hindi NewsBihar NewsGaya NewsFake Exam Candidate Caught in Bihar During Matriculation Exams

मैट्रिक: टी मॉडल केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया

परीक्षा के पांचवे दिन 1573 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे गया। निज प्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 Feb 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक: टी मॉडल केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया

पिछले पांच दिनों से जिले में 59 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा चल रही। लगातार दूसरे दिन भी शुक्रवार को भी एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। गया शहर के टी मॉडल परीक्षा केंद्र पर दूसरे के जगह पर परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गुरुवार को गया इवनिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। इधर, परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को 1571 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। गुरुवार को सबसे अधिक 1633 गैरहाजिर रहे थे। शुक्रवार को दोनों पालियों में विज्ञान का एग्जाम था।

जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने बताया की शुक्रवार को टी मॉडल परीक्षा केंद्र से दूसरे के जगह पर परीक्षा देते एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है।

रौल कोड-81407 रौल नंबर-2500122 अंकित कुमार (वास्तविक परीक्षार्थी) के स्थान पर अमित कुमार नामक फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। शक के आधार पर जांच में पकड़ा गया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे दी गई है।

इधर, परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों पाली मिलाकर 1573 परीक्षार्थी एग्जाम अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 751 और दूसरी में 822 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दिया । परीक्षा के बीते दिनों में गुरुवार को सबसे अधिक 1633 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बुधवार व 1571 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। जिले के सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा चल रही है।

इधर परीक्षा को लेकर सभी केदो पर भीड़ बढ़ी हुई है। दोपहर में पहली पाली की समाप्ति के समय केंद्रों के पास सड़कों पर जाम लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें