मांगें पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का लिया निर्णय
-गया जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रमंडलीय बैठक में लिया गया निर्णय -फोटो

जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के नेतृत्व में बुधवार को गांधी मंडप में एसोसिएशन के प्रमंडलीय बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष, सचिव और प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष, सचिव और गया शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से 53 के सभी जनवितरण विक्रेता मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार के समक्ष आठ सूत्री मांगों की पूर्ति नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। आठ सूत्री मांगों में जनवितरण विक्रेताओं को 30 हजार रुपये मानदेय देने, अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करने और पूर्व की भांति आश्रित परिवार को अनुकंपा को लाभ देने, छोटे-छोटे गलतियों के लिए विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति रद्द नहीं कर पूर्व की भांति निलंबन प्रक्रिया लागू करने, ऑनलाइन व्यवस्था में मैन्युअल स्टॉक एवं वितरण पंजी लिखने की व्यवस्था को समाप्त करने तथा विक्रेता को घर घर जाकर केवाईसी करने के लिए आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी द्वारा दिए जा रहे दबाव एवं पूछे जा रहे स्पष्टीकरण पर रोक लगाने,
डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से विक्रेताओं को दुकान पर अनाज उतारकर दुकान में रखने में मजदूरों की मजदूरी विक्रेताओं को देने के लिए बाध्य नहीं करने की मांग सरकार से की गई है। 8 सूत्री मांगों पर 31 मार्च तक सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर लागू नहीं किया गया तो 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधि को क्षेत्रवार उतारने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन संपूर्ण बिहार में एक अभियान चलाकर सरकार को उखाड़ फेंकने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता महेंद्र कुमार सिंह ने की। संचालन जिला महामंत्री डॉ विजय कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर जहानाबाद जिला के जिलाध्यक्ष जय राम कुमार ,महादेव पासवान औरंगाबाद के उपाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह , गया महानगर के अध्यक्ष जमुना मंडल, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।