चिल्ड्रेन पार्क में बढ़ायी जाएगी सुविधा, पहल शुरू: शीला
पार्क में लगाया गया पौधा, सम्मानित किए गए लोग फोटो- टिकारी चिल्ड्रेन पार्क में पौधा लगाते...
पार्क में लगाया गया पौधा, सम्मानित किए गए लोग
फोटो- टिकारी चिल्ड्रेन पार्क में पौधा लगाते लोग।
टिकारी। निज संवाददाता
चिल्ड्रेन पार्क में रविवार को पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरुआत टिकारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शीला देवी ने फूलदार व फलदार पौधा लगाकर किया।
शहर के आम लोगों ने और चिल्ड्रेन पार्क में टहलने वाले लोगों ने पार्क में बने फुटपाथ के किनारे पौधा लगाया। जनप्रतनिधियों और आम लोगों ने पार्क को हराभरा रखने का संकल्प लिया। टिकारी मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा पार्क को हरा भरा रखने व सौंदर्यीकरण में सहयोग करने वाली नपं अध्यक्ष शीला देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गुप्ता और पार्क को सुंदर बनाने को लेकर अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया।
पार्क को सुंदर बनाने में अपना योगदान देने वाली सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका मालती देवी ने अध्यक्ष व अध्यक्ष प्रतिनिधि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कहा कि पार्क को और सुंदर बनाया जाएगा। टिकारी नगर पंचायत क्षेत्र का हाल में विस्तारीकरण किया गया है। अब यह पार्क बड़े इलाके के लिए उपयोग में आएगा। पार्क में सुविधा बढ़ाने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी जरूरी व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में पप्पू शर्मा, बिट्टू कुमार, सुशील मिश्रा, सिद्धार्थ कुमार, इंद्रभूषण मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, संजय कुमार, ज्योतिष कुमार, अनुज कुमार, अशोक साहू, अर्जुन स्वर्णकार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।