Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाEnsuring Quality of Free Grains for PDS Beneficiaries in District

पीडीएस अनाज की गुणवत्ता को लेकर गोदामों का किया गया निरीक्षण

-एसएफसी के जिला प्रबंधक के नेतृत्व में गोदामो का जायजा लेने के लिए गठित की

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 15 Nov 2024 04:44 PM
share Share

जिले की पीडीएस दुकानों के माध्यम से पीडीएस लाभकों को मिलने वाले निःशुल्क अनाज की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। हर हाल में लाभको को गुणवत्ता वाले अनाज को उपलब्ध कराया जाएगा। अनाजो की गुणवत्ता को लेकर गोदामो का निरीक्षण शुरू किया गया। एसएफसी के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर, टनकुप्पा, मानपुर, भुसुंडा गोदामो का निरीक्षण के साथ अनाजो के रख रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया गया। शहर के चंदौती बाजार समिति प्रांगण स्थित एसएफसी के गोदामो सहित प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी के गोदामो की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने और अनाज का सही तरीके से रखरखाव व्यवस्था का मुआयना किया जाएगा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पीडीएस लाभुकों को हर संभव गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराने के लिए एसएफसी विभाग के माध्यम से कार्रवाई तेज कर दी गई है। डीएम डॉ त्याग राजन एसएम के दिये गए निर्देश के आलोक में एसएफसी के जिला प्रबन्धक के नेतृत्व में एसएफसी के सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में गुणवत्तापूर्ण अनाज की उपलब्धता बनाये रखने पर जोर दिया गया। गुणवत्तापूर्ण अनाज नहीं रहने पर उसे राइस गोदाम में रिसीव नहीं करने को कहा गया है।किसी भी परिस्थिति में अच्छे किस्म का गुणवत्तापूर्ण चावल ही गोदाम में रखवाने तथा पीडीएस लाभको के लिए पीडीएस दुकानो में आपूर्ति देने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें