नामांकन तिथि विस्तार: नौंवी क्लास में दाखिला में लाएं तेजी:मंसूरी
डीईओ ने सभी हेडमास्टर,शिक्षक, बीईओ व बीआरपी को दिया निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा क्लास नौंवी में नामांकन के लिए निर्धारत तिथि में विस्तार किया गया है। अब 30 सितंबर तक नामांकन लिया जाएगा। शनिवार को डीईओ मो मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने नौंवी क्लास में दाखिला में तेजी लाने को लेकर जिले के सभी उत्क्रमित मध्य विधालय, उच्च विद्यालय उत्क्रमित सभी मिडिल स्कूल के हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, शिक्षक, बीईओ व बीआरपी को निर्देश दिया है। इसके लिए अभिभावकों से संपर्क बनाने तथा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। अभी तक जिले के 107 उत्क्रमित मिडिल स्कूल में कुल 6423 छात्र-छात्राओं का क्लास नौंवी में नामांकन हुआ है। इसमें 2332 छात्र व 4188 छात्रा शामिल हैं। क्लास नौंवी में नामांकन के लिए 15 जून निर्धारित था। कोविड-19 को लेकर स्कूलों में छात्रों का दाखिला नहीं हो सका था। उसके बाद 15 सितंबर तक नामांकन की तिथि का विस्तार किया गया था। लेकिन उसके बाद भी स्कूलों में लक्ष्य से काफी कम नामांकन होने की स्थिति में नामांकन तिथि का विस्तार 30 सितंबर तक किया गया है। डीईओ ने बताया कि जिले में कोविड-19 को लेकर स्कूलों में क्लास नौंवी में नामांकन की गति धीमी रहने के कारण बढ़ी तिथि पर नामांकन का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गयी है। जिले में चयनित 107 मिडिल स्कूल में क्लास नौंवी की पढ़ाई शुरू होने वाली है। जागरूकता अभियान चलाकर नामांकन लक्ष्य पाने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।