Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाElectricity supply stalled for more than 12 hours in Chakand region due to thunderstorms and rain

आंधी और बारिश से चाकन्द क्षेत्र में 12 घंटे से अधिक समय तक ठप रही बिजली की आपूर्ति

33 हजार केवीए संचरण लाइन में फाल्ट के चलते चाकन्द पीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में-12 घंटे बिजली आपूर्ति ठप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 May 2021 07:20 PM
share Share

आंधी और बारिश से चाकन्द क्षेत्र में-12घंटे से अधिक समय तक ठप रही बिजली की आपूर्ति

बेलागंज। एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की रात लगभग 11 बजे आयी तेज हवा और गरज के साथ बारिश के बीच-33 हजार केवीए संचरण लाइन में फाल्ट के चलते चाकन्द पीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में-12 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इधर दो दिनों से लगातार तेज हवा और गरज के साथ बारिश के चलते बेलागंज बिजली ग्रिड से जुड़े चाकन्द पीएसएस के बीच लगे 33 हजार केवीए संचरण लाइन में फाल्ट के चलते चाकन्द क्षेत्र के गांवों और बाजारों में अंधेरा कायम रहा। बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से सबसे ज्यादा प्रभावित गृह कामकाजी महिलाओं को होना पड़ा है। जबकि ,बिजली आपूर्ति में अनियमितता के चलते घर-घर में रहें समर्सिवल पंप नहीं चलने के कारण लोगों को पेयजल किल्लत के साथ ही स्नान करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। फाल्ट ठीक किये जाने के बाद गुरूवार को लगभग-12 से क्षेत्र में बिजली सप्लाई नियमित हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें