वजीरगंज में पूरा पैक्स के दो कार्यसमिति सदस्यों के निर्वाचन में गड़बड़ का आरोप
वजीरगंज, एक संवाददाता। वजीरगंज के पुरा पैक्स कार्यसमिति के सदस्यों में दो के निर्वाचन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पूर्व पैक्स अध्यक्ष
वजीरगंज के पुरा पैक्स कार्यसमिति के सदस्यों में दो के निर्वाचन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पूर्व पैक्स अध्यक्ष नन्दलाल कुमार ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर अवगत कराते हुए बताया है कि पिछड़ा वर्ग की महिला अति पिछड़ा वर्ग के सुरक्षित पद पर गलत जाति प्रमाण पत्र लगाकर निर्वाचित हुई है। दूसरी सदस्य रूबी देवी ने अपने पति का नाम बदलकर चुनाव लड़ा है। क्योंकि इनके पति कृष्णंदन प्रसाद को- ऑपरेटिव बैंक के कर्जदार हैं और डिफॉल्टर हैं। इस संबंध में प्रभारी प्रशिक्षु बीडीओ श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि जाति की जांच के लिये लिखा गया है। दूसरी सदस्य के मामले में डिफॉल्टर के परिजन चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उनके पति का नाम अगर गलत है तो वह जांच का विषय है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। गलत पाये जाने पर सदस्यता तो भंग होगी ही उचित कानूनी कार्रवाई भी की जायगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।