बाराचट्टी और मोहनपुर में 37732 मतदाता करेंगे मतदान
बाराचट्टी, एक संवाददाता। बाराचट्टी और मोहनपुर के 25 पैक्सों में होने वाले चुनाव को
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 29 Nov 2024 06:07 PM
बाराचट्टी और मोहनपुर के 25 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर 37732 मतदाता मतदान करेंगे। इसके तहत बाराचट्टी में 9732 जबकि मोहनपुर में लगभग 28000 मतदाता हैं। बाराचट्टी में 18 जबकि मोहनपुर में 42 बूथ बनाए गए हैं। बाराचट्टी के पतलूका पैक्स के फॉल्ट रहने, वहीं मोहनपुर के सिंदुआर् पैक्स का कार्यकाल बाकी रहने के कारण चुनाव नहीं हो रहा है। मोहनपुर के केवला पंचायत में अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी का चयन निर्विरोध हो गया है। बाराचट्टी के 9 और मोहनपुर के 16 पैक्स में चुनाव कराया जाना है। चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।