जिले के पांच पैक्स समिति का होगा चुनाव, तैयारी तेज
-4 और 7 जनवरी को नामांकन, 18 जनवरी को होगा मतदान व मतगणना -खिजरसराय
जिले के खिजरसराय व कोंच प्रखंड के पांच पैक्स समितियों का चुनाव होगा। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के माध्यम से चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्राधिकार द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता विभाग भी शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रकिया में जुटी है। जिले के खिजरसराय प्रखंड के चिरैली, जमुवां, नौडीहा, हथियावां पैक्स व कोंच प्रखंड के असलेमपुर पैक्स का चुनाव होना है। इन स्थानों पर अपरिहार्य कारणों से पूर्व में चुनाव नहीं हो पाया था। इन पैक्स का चुनाव के लिए 4 व 7 जनवरी तक नामांकन के पर्चे भरे जाएंगे। 8 व 9 जनवरी को 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र की समीक्षा की जाएगी। 11 जनवरी को नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 18 जनवरी को मतदान होगा और मतगणना भी होगी। मतदान केंद्र पैक्स गोदाम व कार्यालय से अलग हटकर किसी सरकारी भवन में बनाया जाएगा। चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
बताया गया कि संबंधित बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी (सहयोग समिति) चुनाव को शांति व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।